अपनी बड़ी behan को पत्र लिखिए जिसमें उनके द्वार दी गई सिख पर अचारण करना का आश्वासन हो | 

experts please please help me in this question

मित्र!
हम आपके प्रश्न के उत्तर में अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।


पता--------
दिनांक-----

आदरणीय दीदी,
प्रणाम,

आपकी कुशलता की कामना करती हूँ। अगले माह से मेरी परीक्षा आरंभ होने वाली है। आपके कहे अनुसार मैं खेल-कूद में अधिक समय ख़राब नहीं करती। मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। दीदी, परीक्षा की तैयारी बहुत मन लगाकर कर रही हूँ। आपकी दी हुई सीख मेरे काम आ रही है। आपने कहा था कि केवल अपनी पाठ्यपुस्तकों के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना है। मैं मेहनत कर रही हूँ और इसका परिणाम भी अच्छा आएगा। 

मैं आशा करती हूँ मेरा परीक्षा का परिणाम भी अच्छा आएगा। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना और माताजी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।  

आपकी
छोटी बहन रानी 

  • 6
What are you looking for?