bhayankar Garmi Mein Chaya kis Prakar ka vyavahar Karti Hai class 10th Sparsh

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।

जेठ की भयंकर गर्मी में धरती भी इस प्रकार जल रही होती है जैसे आकाश से आग बरस रही है। ऐसे में छाया भी अपने लिए छाया ढूंढती नजर आती है। इस गर्मी में सभी प्राणी त्राहि-त्राहि करने लगते हैं। ऐसे में छाया का कहीं भी कोई नामोनिशान नजर नहीं आता है।

  • 1
What are you looking for?