bismillah khan kala kay anany upasak thay, tark sahit uttar dijiye

k
  • 1
Apart from being attached to music, Bismillah Khan was in love with Benares and the Ganges flowing there. The numerous ghats along the river inspired him to play Shehnai with even more vigour and fulfilment. He considered Benares to be one of the most wonderful towns of the world.
 
  • 3
नौबतखाने में इबादत पाठ में लेखक ने शहनाईवादक बिस्मिल्ला खां के जीवन को उकेरा है। जहाँ एक तरफ उन्होंने बिस्मिल्ला खां के जीवन से हमारा परिचय कराया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उनकी रुचियों, उनके अंतर्मन की बातें, संगीत की साधना और लगन को संवेदनशील भाषा में व्यक्त किया है। उन्होंने बताया की बिस्मिल्ला खां ने इसे मात्र वाद्य यंत्र ना मानकर साधना के रुप में लिया है। उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में भी इस साधना को जारी रखा। बिस्मिल्ला खां के चरित्र के उस पक्ष को उजागर किया जिससे हर कोई अछूता था। खां साहब देश के जाने-माने लोगों में से एक थे लेकिन उनके अंदर अंहकार का लेष मात्र भी नहीं था। इतने बड़े व्यक्ति होने के बावजूद भी वह जमीन के व्यक्ति थे जो की उन्हें सबसे विशिष्ट बनाती है।
​hope this will clear your doubt.......
  • 5
nd thumbz up plz
  • 4
this is frm which chapter?
  • -2
thx
  • 1
ur welcome.... ^_^ :') I gve thumps up... coz ur answer was useful... keep on posting ^_^
  • -2
What are you looking for?