but how will we find difference between these words? i mean how will we find which word belongs to which category

मित्र इसके लिए आवश्यक है आपको हिन्दी को पढ़ना समझना होगा। आपको देखना होगा कि कौन-से शब्द हिन्दी के हैं, कौन से संस्कृत के और कौन से उर्दू-फारसी के। इन्हें एकसाथ जानने का प्रयास मत करें। धीरे-धीरे समझे। आज हिन्दी में दूसरी भाषाओं के शब्द इतनी मजबूत जगह बना चुके हैं कि इन्हें पकड़ पाना अब सरल नहीं रह गया है। दूसरे समय के अनुसार शब्दों का स्वरूप बदल जाता है। अत: आवश्यक इस अंतर को समझने का। कुछ शब्द हमने दिए ही हुए हैं।

  • -1
What are you looking for?