can any one tell me what is padbandh, padparichai & pad???????????????????

नमस्कार मित्र!
 
पद- सबसे पहले
आपको यह समझना पड़ेगा पद क्या होता है। व्याकरण में शब्द को पद भी कहा जाता है।
 
पद परिचय- जब हमें कहा जाता है कि पद परिचय दीजिए, तो हमें उस शब्द का पूरा व्याकरण का परिचय देना होता है। जैसे उस शब्द का लिंग क्या है, वचन क्या है, क्रिया शब्द है या नहीं, संज्ञा शब्द है या सर्वनाम शब्द है आदि के विषय में सारी जानकारी देनी पड़ती है।
उदाहरण के लिए-
'राम' एक नाम है यदि हमें इसका परिचय देने के लिए कहा जाए तो हम इस प्रकार देगें-
1. पुल्लिंग
2. एकवचन
3. व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द (क्योंकि यह किसी का नाम है)
 
पदबंध- हमने आपको बताया कि व्याकरण में शब्द को पद भी कहते हैं, जब बहुत से सार्थक पदों को मिलाकर वाक्य का निर्माण होता है, परन्तु वह पूरा वाक्य एक पद को ही दर्शाता है, तो उसे पदबंध कहते हैं। उदाहरण के लिए-
सबसे धीरे चलने वाली नाव
इस वाक्य में पाँच पद हैं, परन्तु वे मिलकर एक ही पद संज्ञा अर्थात कर्ता (नाव) का कार्य कर रहे हैं। अत: यह पदबंध हैं।
आशा करती हूँ कि आपको पद, पद परिचय और पदबंध के विषय में पता चल गया होगा।
 
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 2

its in our grammar book..... u can get it from there...

  • 0

 padh - is a shabd used in a sentence. (shabd is a combination of letters to form a meaning)

padbandh - it is a phrase ie a group of words that have a meaning

padparichay - it is to identify the parts of speech and padbandh in a give sentence / phrase

  • 0

 heyy thats nice

  • 0
What are you looking for?