can anybody give a 2page paragraph on saving water in hindi
इस विषय में लिखना बहुत ही सरल है। आप भली-भांति से जानते हैं कि पानी का कहाँ-कहाँ उपयोग होता है। इसके बिना हमारा जीवन व्यर्थ है। इसलिए पानी पर कुछ पंक्तियाँ लिखिए कि पानी मानव जीवन के लिए आवश्यक तत्व क्यों है। इस तत्व का हमारे जीवन में क्या महत्व है। पानी का कहाँ-कहाँ उपयोग होता है। जैसे-भोजन बनाने में, कपड़े धोने में (घर के दैनिक कार्यों में), खेतों में सिचाईँ के लिए, बिजली बनाने के लिए इत्यादि। इन सब पर विस्तारपूर्वक लिखिए। इन्हीं बिन्दुओं को आधार बनाकर लिखिए कि हमें पानी को बचाकर क्यों रखना चाहिए।