can anybody tell me abt d raman effect in simple words plzz

​my exams r nearing plzz its and request

मित्र हम आपको इस प्रश्न का उत्तर सरल भाषा में लिखकर दे रहे हैं। 

रामन् के मन में समुद्र के नीले रंग को लेकर जो सवाल 1921 की समुद्र यात्रा के समय आया, वह ही 'रामन् प्रभाव'की खोज का कारण बन गया। अर्थात रामन् द्वारा खोजा गया सिद्धांत, इसमें जब एक वर्णीय (रंग) प्रकाश की किरण किसी तरल या ठोस रवेदार पदार्थ (पानी या काँच जैसा कुछ) से गुजरती है, तो उसके वर्ण(रंग) में परिवर्तन(बदलाव) आ जाता है। एक वर्णीय(रंग) प्रकाश की किरण के फोटॉन जब तरल ठोस (पानी या काँच जैसा कुछ से) रवे से टकराते हैं, तो उर्जा (energy) का कुछ अंश (भाग) खो देते हैं या पा लेते हैं दोनों स्थितियों में रंग में बदलाव आता है।

  • 4
a change of wavelength exhibited by some of the radiation scattered in a medium. The effect is specific to the molecules that cause it, and so can be used in spectroscopic analysis
 
  • 3
What are you looking for?