can anyone give me ten vyakti vachak sangya,jatii vachk sangya and bhavvachk sangya from the lesson kya nirash hua jaye.....pls,,especially meritnation experts..
if u answer this question,then i will believe that meritnation rockz...or else i will start hating meritnation

मित्र हम आपकी सहायता करने के लिए  ही हैं। परन्तु एक विद्यार्थी होकर आपको इस तरह की बात लिखना उचित नहीं है। आपने पाठ पर आधारित संज्ञाएँ माँगी हैं यदि आपने ध्यानपूर्वक समझा होता, तो आप सरलतापूर्वक इस प्रश्न का उत्तर पा सकते थे। जैसे-

  1. यदि व्यक्तिवाचक संज्ञा की बात की जाती ही है, तो वह किसी व्यक्ति, स्थान आदि का नाम होता है। वे इस प्रकार हो सकते हैं-1. भारतवर्ष, रवींद्रनाथ ठाकुर, मदनमोहन मालवीय
  2. जातिवाचक संज्ञा में वे शब्द पूरी जाति का बोध कराते हैं। जैसे- मालवीय, आदमी, मनुष्य, महिलाएँ इत्यादि।
  3. भाववाचक संज्ञा शब्द किसी के धर्म, गुण, दोष या अवस्था का बोध कराते हैं। जैसे-ईमानदारी, आक्रोश, मेहनत, मूर्खता इत्यादि।

  • 0
What are you looking for?