Can anyone please explain me akarmak and sakarmak kriya i did not understand...............

सकर्मक क्रिया के लिए कर्म की अपेक्षा रहती है जबकि अकर्मक क्रिया के लिए कर्म की आवश्यकता नहीं होती है।

जैसे - राम सोता है । इस वाक्य मे 'सोना ' क्रिया को कर्म की आवश्यकता नहीं है । यह अकर्मक क्रिया है ।

राम पत्र लिखता है। इस वाक्य मे 'लिखना ' क्रिया के लिए कर्म 'पत्र ' की आवश्यकता है , अत यह सकर्मक क्रिया है ।

अकर्मक क्रिया और सकर्मक क्रिया को हम कैसे पहचाने ?

बहुत आसान है । बस क्रिया से पहले 'क्या ' लिखकर देखो , अगर कोई उत्तर मिले तो सकर्मक क्रिया है नहीं मिले तो अकर्मक क्रिया


 

  • 0

akarmak kriya are those which do not have a karm as the meaning it self says and sakarmak kriya are those which have a karm

  • 0
What are you looking for?