can anyone pls suggest me a poem on freedom struggle or koyal bird or a prisoner ??? pls i need it fast

एक कविता हम आपको लिखकर दे रहे हैं। यह प्रसिद्ध देशभक्त राम प्रसाद बिस्मिल की कविता है। यह वही देशभक्त हैं, जो भगत सिंह के साथ हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ गए थे। इस कविता में मातृभूमि और देशभक्ति दोनों को समावेश मिल जाएगा। यह आपकी बहुत सहायता करेगी।
हे मातृभूमि ! तेरे चरणों में शिर नवाऊँ ।
मैं भक्ति भेंट अपनी, तेरी शरण में लाऊँ ।।
माथे पे तू हो चंदन, छाती पे तू हो माला ;
जिह्वा पे गीत तू हो मेरा, तेरा ही नाम गाऊँ ।।
जिससे सपूत उपजें, श्री राम-कृष्ण जैसे;
उस धूल को मैं तेरी निज शीश पे चढ़ाऊँ ।।
माई समुद्र जिसकी पद रज को नित्य धोकर;
करता प्रणाम तुझको, मैं वे चरण दबाऊँ ।।
सेवा में तेरी माता ! मैं भेदभाव तजकर;
वह पुण्य नाम तेरा, प्रतिदिन सुनूँ सुनाऊँ ।।
तेरे ही काम आऊँ, तेरा ही मंत्र गाऊँ।
मन और देह तुझ पर बलिदान मैं जाऊँ ।।

  • 1
What are you looking for?