Can anyone tell me why there is no content in any of chapters  of Sparsh 1?

मित्र हमने पद्यांश में study material दिया हुआ है। इस भाग में मैथेली, ब्रज तथा अवधी के पद, दोहे आदि होने के कारण बच्चों को समझ नहीं आता है। दूसरे भाव पक्ष समझने की भी आवश्यकता होती है। इसलिए इसे देना आवश्यक था। परन्तु गद्य चूंकि पूरा हिन्दी में होता है और इसमें कहानी, निबंध या लेख होते हैं। यदि इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन किया जाए, तो यह सरलता पूर्वक समझ आ जाते हैं। इसलिए हमने गद्य में study material नहीं दिया है।

  • 0
What are you looking for?