can i get more example of tatsam & tatbhav shabd

मित्र इसके लिए आपको अपनी हिन्दी की पुस्तक की सहायता लेनी पड़ेगी। उसके अंदर आपको तद्भव और तत्सम शब्दों के अनेक उदाहरण प्राप्त हो जाएँगे। बस आपको दोनों प्रकार के शब्दों को पहचाना आना चाहिए। पहले आप तद्भव और तत्मस शब्दों को समझिए और पुस्तक में इसे इन्हें ढूँढने का प्रयास की कीजिए। इस तरह से जहाँ आपको ये समझ आएँगे, वहीं दूसरी ओर आपका अच्छा अभ्यास भी होगा।

  • 3
What are you looking for?