can u give an informal letter

नमस्कार मित्र!
 
अनौपचारिक पत्र का एक उदाहरण आपको भेज रहे हैं-
 
47/6, कैलाश नगर,
दिल्ली।
दिनांक: ...........
प्रिय मित्र राघव,
बहुत प्यार!
तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई विमल का विवाह दिनांक .........................को होना निश्चित हुआ है।
इस अवसर में तुम्हें सादर आमंत्रित करता हूँ। बारात हमारे निवास स्थान से सात बजे सांयकाल गुड़गाँव के लिए प्रस्थान करेगी।
विवाह का कार्यक्रम इस प्रकार है-
सेहरा बँधी  ........................................ 15 मार्च सायं 6 बजे
बारात प्रस्थान  ........................................ 15 मार्च सायं 7 बजे
प्रीतिभोज  ........................................ 15 मार्च रात्रि 8 बजे
विदाई  ......................................... 16 मार्च प्रात: 5 बजे
 
तुम विवाह से दो दिन पहले ही आ जाना और मेरे साथ रहकर विवाह के कार्यों आदि में मेरा हाथ  बटाना। आशा है कि तुम सपरिवार सहित इस अवसर पर ज़रूर आओगे। पत्र समाप्त करता हूँ। अपने आने का कार्यक्रम पत्र द्वारा अवश्य बताना। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
तुम्हारा परम मित्र,
विनय
 
ढेरो शुभकामनाएँ!

  • 0
What are you looking for?