can you pls explain this paragraph:-

​अंधा चकाचौंध का मारा
क्या जाने इतिहास बेचारा?
साक्षी हैं उनकी महिमा के,
सूर्य ,चंद्र, भूगोल,खगोल
कलम आज उनकी जय बोल!

EXPERTS PLS ANSWER SOON......

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-


इन पंक्तियों को श्री रामधारी सिंह दिनकर की कविता कलम, आज उनकी जय बोल से लिया गया है। इन पंक्तियों में स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य की गाथा गाई गई है। कवि कहते हैं कि विलासिता में डूबे इन विदेशियों को हमारे इतिहास के बारे में कुछ पता नहीं  है। इन्हें क्या पता कि हमारे देश में कैसे-कैसे वीर पैदा हुए हैं। सूर्य और चन्द्रमा साक्षी हैं, जिन्होंने इन वीरों की वीरता को देखा है। स्वतंत्रता से पहले जब देश पराधीन था,  उस समय स्वतंत्रता सेनानियों को जोश और उत्साह देने के लिए इनको लिखा गया है। कवि कहते हैं कि इनके बारे में हमें ही लिखकर इतिहास बनाना होगा तथा इनकी जयजयकार करनी होगी।

  • 0
What are you looking for?