can you provide me the main points of the chapter "main kyu likhta hu"?????

plz its urgent 2mrrow if my exam!!!!!!!!!!!

Hi!

लेखक ने इस पाठ के माध्य म से प्रश्न उठाया है की मनुष्य किन कारणों से लिखता होगा। क्या उसको लिखने के लिए कारण होना आवश्यक है। वे इन प्रश्नों को उठाकर स्वयं के मन में लिखने के प्रति उत्प न्न उलझ न का हल खोजना चाहता है। उसे इन प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त भी हुए हैं। एक कारण उसको लिखने का यह लगता है कि वह स्वयं को जानना चाहता है, दूसरा कारण आर्थि क स्थि ति को संभा लने के लिए लिखना चाहता है, तो तीसरा कारण उसे संपादक के द्वारा आग्रह करने पर लिखना पड़ता है। और कभी वह अपनी आंत रिक विव शता को कम करने के उद्देश्य से लिखता है। यह बहुत कारण है जो उसे लिखने पर विवश करते हैं। हिरो शिमा की घटना का उल्ले ख कर वह अपनी आप- बीती सुनाना चाहता है की वह कई बार मन व दिल से अनु भव की गई घटना को कविता के रूप में या कहानी के रुप में लिख कर अपने अंदर की अनु भूति को समाज के सम क्ष रख कर उनको भी इसका प्रत्यक्ष दर्शी बनाना चाहता है। ताकि जो दर्द उन लोगों ने महसूस किया है, वे और भी मह सूस कर सकें। उसके अनुसार लेखक का यह कर्त व्य होता है और उसके लिखने का यही मुख्य कारण भी।

  • 2

Go through the summary provided in this website ..Hope u wilL Got ur answr...Bst of lck !!

  • 1

thanks bhupendra and sanya for your concern!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

  • 0
What are you looking for?