Chapter - Deewano ki Hasti
Answer the question from the chapter.

प्रिय मित्र !
 ऐसेे प्रश्न रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए किए जाते हैं इन प्रश्नों का उत्तर अपने आप से देनेे की चेष्टा करनी चाहिए | आपकी सरलता के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं |  जिनके आधार पर  आप अपना उत्तर  पूरा कर सकते हैं |
                   समयानुसार हर चीज मे बदलाव बहुत जरूरी होता है, जो व्यक्ति, परिवार, समाज, देश समयानुसार व  परिस्थितियों के अनुसार बदलाव को स्वीकार करता है वही यशस्वी होता है। हमने चिठ्ठी पत्री छोडकर व्हाटसेप , ईमेल अपना लिया लेकिन मृत्यु के समय, सगाई, शादी व्याह आदि के आयोजन मे वही पुराने रीति-रिवाजों के बंधनों मे जकडे है। रीति- रिवाज हमारे लिए बनाए गए थे, हम रीति- रिवाजों के लिये नहीं। जब कुछ रीति- रिवा सदस्यों को जकडने लगे, सदस्यों के लिये बोझ-बंधन बनने लगे तब उनमें बदलाव करना समझदारी होती है। समाज की गलतियों को समझते हुए हर सदस्य को अपने आप मे सुधार करके अपने खुद के व्यवहार में बदलाव करके समाज व अपने सभी सदस्यों के सामने आदर्श प्रस्तुत करना बेहद जरूरी है।

सादर|

  • 0
What are you looking for?