Chapter - kaamchor please answer..

उत्तर- भरा पूरा परिवार सुखद तभी बन सकता है जब घर के सभी लोग अपना काम स्वयं करें एक दूसरे की मदद करें तथा एक दूसरे के साथ प्रेम से रहें और भरा पूरा परिवार दुखद ऐसे रह सकता है कि वह सब एक दूसरे से स्वार्थ के लिए बात करें या मदद करें और उनके बीच में कोई प्रेम ना हो।
कामचोर पाठ के आधार पर हम इसीलिए कह सकते हैं क्योंकि पहले तो घर पर बच्चों को काम नहीं कराया गया था । सारा का सारा काम अम्मा और नौकरों पर दे दिया गया पर एक वक्त बाद सबको लगा कि बच्चे केवल निठल्ले हैं तथा उन्हें काम करने का तरीका नहीं है तो उनसे सारा काम करवाया जाए इस बात से अम्मा को गुस्सा आ गया तथा वह घर छोड़कर जाने की बात करने लगी अगर बच्चों को पहले से ही काम करने की महत्वता बताई जाए तो घर में कलेश और दुख की स्थिति पैदा नहीं होगी तथा सभी सुखी परिवार की तरह रहेंगे।
 

  • 0
What are you looking for?