Chapter kartoos mai title kaha tak sarthak hai? Plz provide in detail like a 3 marker or 5 marker.

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।- 
कारतूस पाठ का अंत कारतूस से होता है। वजीर अली कारतूस लेने के बहाने से कर्नल के खेमे में जाता है। बहुत चालाकी से वह उससे कारतूस लेता है और अपना परिचय भी दे जाता है। कर्नल जिस वजीर अली को पकड़ने के लिए सेना के साथ जंगल में खेमा डाले बैठा था, वजीर अली को देखकर उसकी दशा खराब हो जाती है। वजीर अली का कारतूस ले जाना पाठ की सार्थकता को सिद्ध करता है। यह नाम पाठ पर बिलकुल सही बैठता है।

  • 0
What are you looking for?