chhatrawas Mein rahakar padhaai kar rahe hain Kamre Mein Sath Rahane wale Mitra ki visheshta batate Hue Mata Ji ko Patra likhkar bataiye ki uski sangati ka par kya Asar Hua Hai

मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है 

पता .............
दिनांक...........

पूज्यनीय माताजी,
सादर प्रणाम!
घर पर सब कैसे हैं। यहाँ पर सब कुशलमंगल है। आगे का समाचार यह है कि मैं यहाँ पर बहुत खुश हूँ। यहाँ सभी मेरे मित्र बन गए हैं। मेरे कमरे में मेरे साथ रहने वाला अमित बहुत अच्छा लड़का है। वह हमेशा पढ़ाई में मेरी मदद करता है। उसकी संगति में रहकर मुझे भी पढ़ना अच्छा लगता है। उसके साथ समय ऐसे निकलता है कि पता ही नहीं चलता। प्रकृति के मध्य पढ़ना और रहना मन को बहुत आनंदित करता है। पहले में आपके इस फैसले से प्रसन्न नहीं था मगर अब हूँ। 
 
आपसे निवेदन है कि मेरी चिंता मत कीजिएगा। मैं आपको समय-समय पर पत्र लिखता रहूँगा। आप भी मुझे लिखना। अब पत्र समाप्त करता हूँ।  आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा। घर पर दादा-दादी को मेरा प्रणाम और नेहा को प्यार कहिएगा।

आपका बेटा
निशांत   

  • -2
What are you looking for?