chitr varnan on the given picture
plz answer fast

प्रिय छात्र यह चित्र एक रेलवे प्लेटफार्म का है। एक ट्रेन चलनेे को तैयार प्लेटफार्म पर खड़ी हैै। कुछ कुली अपने सिर पर सामान उठाकर सीटों पर रखनेे जा रहे हैं। एक व्यक्ति अपने जूते पॉलिश करवा रहा है और साथ ही खड़े-खड़े अखबार भी  पढ़ रहा है। इस चित्र में बाल श्रम दिखाई दे रहा है। जूते पॉलिश करने वाला बालक है और अखबार बेचने वाला भी एक बालक है। बाल श्रम प्रतिबंधित है। यह किसी भी रूप में उचित नहीं है।


धन्यवाद।

  • 0
What are you looking for?