cinema ghar me lagi aag par ek prativedan tayar kijie. ( theme- survival skills ) 

मित्र !

सिनेमा हॉल में लगी आग पर प्रतिवेदन हम आपको दे रहे हैं​, किन्तु आप स्वयं​ लिखने का प्रयास भी करें ।

कल, दिनांक 11 नवम्बर, 2016 को शाम 7 बजे, एक व्यक्ति की नासमझी से उपहार सिनेमा हॉल​ में जबरदस्त आग लग गई । उस व्यक्ति ने जलती हुई सिगरेट अपनी सीट के नीचे फेंक दी थी, जिसकी वजह से आग लगी । कार्टून फिल्म होने के कारण, सिनेमा हॉल में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे । अफरा-तफरी के माहौल में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी ।  प्रत्यक्षदर्शियों​ ने बताया कि आग पश्चिम की तरफ लगी थी । लोग दौड़ कर पूरब की तरफ जाने लगे । सौभाग्य से सिनेमा देखने आये लोगों में कुछ बड़ी कक्षा के बच्चे भी थे, जिन्होंने बड़ी ही ​सूझ - बूझ के साथ सिनेमा हॉल से, सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला । कुछ बच्चों को अपने कंधे में उठा कर भागे तथा कुछ बच्चों का हाथ पकड़कर बाहर ले गए । फिर महिलाओं और बुजुर्गों को बाहर निकलने में मदद की ।  इसी बीच कुछ बच्चों ने अग्निशामक यन्त्र चला कर आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया । बाद में, सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने इन बहादुर बच्चों को इनाम दिया और भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस प्रकार, बच्चों की समझदारी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई ।

  • 1
Dab flab stab lab jab fab cab
  • -3
oo
  • 1
write it in hindi and post the pic please
  • -2
What are you looking for?