Class 10 Hindi grammar muhavre
निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए– (CBSE 2012)
Set-I
1. बहुत समझाया कि यह काम मत करो, पर उसके कानों पर .........................।
2. धन-संपत्ति के लालच में भाई भी एक दूसरे के ............................ हो जाते हैं।
3. चिटफंड कंपनी बनाकर राजेश ने लाखों रुपये का ........................... है।
4. शहर गए बेटे की वापसी के इंतजार में माँ की ......................... गई।
5. भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के लिए सरकार ने आकाश ....................... दिया।
6. अपना काम निकलते ही स्वार्थी राजीव ने .....................लीं।
7. महादेव अंग्रेजी समाचार पत्रों को .................. लेने वाले लेख भी समय-समय पर लिखा करते थे।
8. महादेव की लिखावट देखकर बड़े-बड़े लोग ............... हो जाते थे।
9. गाँधी जी के कथन को सुनकर और महादेव की लिखावट को देखकर लोग .................. दबाकर रह जाते।
10. खिचड़ी की बात सुनकर अतिथि महोदय के पैरों ............... गई।
11. निधि और सरोज के स्वभाव में ................ अंतर है।
12. महादेव देसाई असमय ही .................. हो गए।
13. दिल्ली के लड्डू देखकर ................... आ जाता है।
14. भारतीय एथलिटों को देखकर मैं .................... रह गया।
15. आज के बच्चे तो किसी बात का ................ बना देते हैं।
16. सिपाही ..................... सीमा की रक्षा करते हैं।
17. देशहित के लिए वीर ................. बाँधकर निकल पड़े।
18. उन दोनों में ..................... रोटी है।
19. तुम कौन से ...................... धूले हो।
20. सिपाही को देखते ही चोर ..................... हो गया।
Set-II
21. उसे मत बताओ वह ................. फोड़ देगा।
22. क्या बात है क्यों मुँह ........................ बैठी हो।
23. मैं उससे कुछ भी करा सकती हूँ वह तो मेरी ........................... में है।

I DONT KNOW
  • -8
Trisha
  • -2
1कानों पर जूं
  • 0
1.ju na rengi 2.khoon ke pyaase 5.aakaash pataal ek Kar Diya 9.danton tale ungli daba 10.pairon tale Janeen khisak gayi 11.jameen asmaan Ka Antar hai 12.veer gati ko prapt ho Gaye 13.muh me pàani Aa jaata hai 14.hakka bakka reh Gaya 15.baat Ka batangad 17.sir par madam baandhkar 19.doodh ke dhupe 20.champat ho Gaya 22.muh fulaaye baithi hai
  • 8
16. जान हथेली पर रखकर
  • 0
6.Chen ki Saans
  • 5
21.Bhanda fod dega
  • 2
What are you looking for?