cn someon just tell me the meaning of this muhavare and help me in making a sentence with it...pls

  1. athjal gagri  chhlkath jaae .
  2. chor ki dadi mei thinka

नमस्कार मित्र,

१. अधजल गगरी छलकत जाए- कम गुणों वाला मनुष्य दिखावा अधिक करता है- राज में एक भी गुण नहीं है परन्तु दिखावा ऐसा मानो सबसे गुणी यही हो, किसी ने सही कहा है अधजल गगरी छलकत जाए।

२. चोर की दाड़ी में तिनका- गलत कार्य करने वाला नज़रें नहीं मिला पाता- नौकर की हरकतों से हमें भान हो गया कि हो-ना-हो चोरी इसी ने की है। किसी ने सही कहा है चोर की दाड़ी में तिनका।

  • 1
What are you looking for?