Coronavirus ka nibandh ( 250words )

प्रिय विद्यार्थी , 

यह प्रश्न आपको स्वयं से करने का प्रयत्न करना चाहिए । उदाहरण के लिए मैं नीचे एक अनुच्छेद लिख दे रहा हूँ , लेकिन आप इसे अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें । 

कोरोना वायरस 
कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपने चपेट में लिए हुए है । 2019 के अंत में यह वायरस पहली बार हमारी नजर में आया और उसके यह निरंतर फैलता गया । यह वायरस लगभग पूरे विश्व को अपने चपेट में ले चुका था । सभी क्षेत्रों में कोरोना एक अभिशाप के रूप में था । कई सारे संस्थान इसके कारण से सदा के लिए बंद हो गए । सभी शिक्षण संस्थानों को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया । हम यह कह सकते है कि इसका असर हर क्षेत्र में हुआ है । वर्तमान समय में इसका और बढ़ता ही जा रहा है और इस कारण स्थिति और भी भयावह और भीषण हो गई है । इस कठिन समय में हमें अपना और अपने आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ।  लोगों का प्रोत्साहन बढ़ाने से उनमें उम्मीद जगनी चाहिए कि हम इस कोरोना नामक संकट से उबर सकते हैं । इस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण हम सब के मन में एक डर बैठ चुका है , हमें उस डर पर काबू पाना है ।  

आभार । 
 
 

  • 0
What are you looking for?