"dada bada naa bhaiya sabse bada rupaiya" mujhe is topic par ek speech chahiyein urgent hain plzzz give some points.

आप इस तरह से लिख सकते हो कि 

आज के समय में संबंधों से बढ़कर धन अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। लोग उन्हीं रिश्तों को जीवन में स्थान देते हैं, जहाँ धन का डेरा होता है। गरीब संबंधियों से लोग दूर भागते हैं क्योंकि वह हैसियत और आर्थिक दृष्टि से छोटे होते हैं। लोगों को धन की चमक के आगे सही-गलत, अच्छा-बुरा कुछ नज़र नहीं आता है। धन को पाने के लिए यदि रिश्तों की भी बलि चढ़ानी पड़े, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है। यही कारण है कि आज पिता बेटियों को धन के लालच में बेच देता है। माँ अपनी संतान को धन के लालच में बेच देती है। मित्र धन के लिए दूसरे मित्र को दगा दे जाता है। ऐसे समाचार रोज़ ही समाचार-पत्रों की शोभा बढ़ाते दिखाई दे जाते हैं। सब धन चाहते हैं। धन जीवन की ऐसी आवश्यकता बनकर उभारा है, जिससे मनुष्य का बच पाना संभव नहीं है। धन का लोभ मनुष्य को यह कहने पर विवश कर देता है कि बाप बड़ा न भाईया, सबसे बड़ा रुपया।

  • 11
What are you looking for?