Dear experts i am taking part in hindi zonal competion. So i need a speech in hindi on topic??????(for the motion). The competition is tomorrow so pls expwrts i request u to send me a ready made speech as this topic is slight difficult.Once again i plead to not send hints!!!

मित्र!
हम आपको इस विषय पर पूरा भाषण लिखकर नहीं दे सकते हैं मगर आपकी सहायता हेतु हम बिन्दु दे रहे हैं। वे आपकी सहायता करेंगे।-
1. नौकरी एक मनुष्य को आर्थिक रूप से सबल बनाती है।
2. नौकरी से मनुष्य का आत्मसम्मान बढ़ता है और वे समाज के सम्मुख खड़ा हो पाता है।
3. नौकरी से मनुष्य की आत्मनिर्भरता बढ़ती है। इस तरह वह अपनी तथा अपनों की जरूरतों को पूरा करता है।
4. नौकरी उसके जीवन को एक दिशा देती है। वह जीवन के सही मायने समझता है और अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करता है।
​5. विषम परिस्थतियों में नौकरी के कारण ही वह बाहर निकल पाता है।
6. एक नौकरी उसके द्वारा अर्जित की गई शिक्षा का निचोड़ और किसी विषय में नए ज्ञान को बढ़ाने का माध्यम है।

  • 0
The topic is job(for the motion)
  • 0
What are you looking for?