Dear meritnation experts, what is difference between samaanadhikaran sammuchyabodhak and and vyadhikaran sammuchya bodhak?

मित्र जो अव्यय वाक्यांश, उपवाक्यों तथा स्वतंत्र पदों को समानता के कारण आपस में जोड़ते हैं उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। वहां दूसरी ओर जब जो अव्यय आश्रित उपवाक्य या आश्रय उपवाक्य के मध्य संबंध दर्शाने के लिए जोड़ते हैं उन्हें व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

राघव पढ़ने में बुद्धिमान और खेलने में भी कुशल था।  (समानधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय)

माँ कहा करती थी कि भाइयों में स्नेह होना चाहिए।  (व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय)

  • 2
What are you looking for?