Describe this picture in hindi descriptively
मित्र इस चित्र में पानी की कमी को दर्शाया गया है। वास्तव में, इस चित्र के माध्यम से भविष्य की एक संभावना के बारे में लोगों को जागृत किया गया है। पानी प्राकृतिक संसाधन है। इसका एक सीमित भंडार है। भविष्य में जब पानी की कमी हो जाएगी तब मनुष्य पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा। यही इस चित्र का सार है। आज भी मनुष्य चाहे, तो इस चित्र को यथार्थ में परिवर्तित नहीं होने देगा।