desh hame deta rahe ya hum desh ko - apne vichar likiye (in hindi)

देश तथा नागरिक दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। देश कुछ करता है, तो उसका सीधा प्रभाव नागरिक पर पड़ता है और यदि नागरिक कुछ करता है, तो उसका सीधा प्रभाव देश पर पड़ता है। उदाहरण के लिए यदि सरकार द्वारा कोई योजना बनाई जाती है, तो वह देश के नागरिकों के हितों को ध्यान पर रखकर बनाई जाती है। इसका सीधा अच्छा तथा बुरा परिणाम नागरिकों को मिलता है। ऐसे ही यदि देश का नागरिक कोई व्यवसाय आरंभ करता है, तो वह देश की प्रगति और विकास में ही इज़ाफा करता है। देश में बेरोज़गारी कम होती है। नागरिकों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है। तो हम यह नहीं कह सकते हैं कि कौन किसे देता है। दोनों ही एक दूसरे को देते हैं और एक दूसरे से लेते हैं।

  • -1
plzz answer fast guyzz!!!
  • 1
its actually a fifty fifty opinion.....as desh me v have gov't and to make it work v hv is peopl
  • 0
What are you looking for?