dialogue writing  of sports competition between  two friends in HINDI

please give answer fast 
please give expert answer

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पहला मित्र – सुरेश! कल खेल प्रतियोगिता आरंभ होगी। 
दूसरा मित्र – हाँ, रमेश! मैं कल दौड़ में भाग लूँगा।
पहला मित्र – अरे, तुम कौन सी दौड़ में भाग लोगे? 100 मीटर वाली या 1000 मीटर वाली।
दूसरा मित्र – रमेश! तुम तो जानते हो कि मैं जल्दी थक ​जाता हूँ। मैं 100 मीटर की दौड़ में ही भाग लूँगा। 
पहला मित्र – क्या बात है यार, मैं भी कल छोटी दौड़ में हिस्सा ले रहा हूँ।
दूसरा मित्र – इसका मतलब, तुमसे कल मेरी स्पर्धा है।

  • 0
i dont know to type in hindi 
 
  • -1
What are you looking for?