Dialogue writing on bade bhai sahab in hindi .

मित्र पूरे पाठ का संवाद लिखकर देना कठिन है। हम आपको आरंभ करके दे हैं, आगे आप इसे स्वयं लिखिए। यदि आप एक बार प्रयास करेंगे, तो आपको यह लिखना अवश्य आ जाएगा।

भाई साहब टेबल पर झुके हुए कुछ पढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। कमरे में एक कोने पर एक तख्त है, उस पर साफ़-सी चादर बिछी हुई है। दूसरी ओर खिड़की है, उसके सम्मुख ही टेबल और दो कुर्सियाँ लगी हुई हैं। ज़मीन पर खाना ढककर रखा हुआ है। दरवाज़े में किसी के आने की आहट होती है। भाई साहब चौक्कने हो जाते हैं।

बड़े भाई साहब- (क्रोध में) कहाँ थे?

भाई- (चुपचाप सर झुकाए बहुत धीमी आवाज़ में)- मैदान में।

बड़े भाई साहब- (कड़े स्वरों में) क्या हुआ साँप सूंघ गया क्या? बोलते क्यों नहीं हो कहाँ थे?

भाई- मै......दान में।

बड़े भाई साहब- तारीख देखी है क्या? इम्तिहान सर पर हैं और तुम खेल रहे हो।

भाई- ................................

  • 0
What are you looking for?