Difference between अकर्मक and सकर्मक क्रिया?urgent .please!!!!🙏🙏🙏

Akarmak - Rona, hasna, khelna, sona, letna etc.
Sakarmak - khana, bolna, likhna, samajhna etc.
  • 1
What is Kriya? :

जिस शब्द से किसी कार्य का होना या करना समझा जाय, उसे क्रिया कहते हैं । जैसे - खाना, पीना, गाना , रहना, जाना आदि ।

क्रिया के दो भेद है 
Kriya ke bhed / prakar in hindi. There are two types of Kriya / Verb :  Sakarmak and Akarmak. Its meanings & example are described below :

सकर्मक क्रिया  :

जो क्रिया कर्म के साथ आती है , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं !
उदाहरण - राम रोटी खाता है ! ( खाना क्रिया के साथ कर्म रोटी है )


अकर्मक क्रिया :

अकर्मक क्रिया के साथ कर्म नहीं होता तथा उसका फल कर्ता पर पड़ता है !
उदाहरण - राम गाता है ! ( कर्म का अभाव है तथा गाता है क्रिया का फल राम पर पड़ता है )
 
  • 0
What are you looking for?