difference between anya purushand nishchaye wachak sarvanam

answer quick exam on monday .. thumbs up for sure

मित्र दोनों सर्वनामों में यह, वह, उसने, उसे, उन्हें, उसका आदि का इस्तेमाल होता है। परन्तु प्रयोग करने के तरीकों में अंतर होता है। उदाहरण के लिए-

राम मेरा मित्र है। यह सालों से मेरा मित्र है।

इस वाक्य में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है। क्योंकि यह राम के बारे में बता रहा है। अतः यह निश्चितवाचक सर्वनाम नहीं है। 

इसके विपरीत हम जब किसी अन्य को संकेत के माध्यम से बताने का प्रयास करते हैं, तो वह निश्चितवाचक सर्वनाम कहलाता है। उदाहरण के लिए- यह बिमल है। 

  • 0

it is anya purush and not anya purushand

answer quick thumbs up for sure exam on monday

  • -1
What are you looking for?