Doha Chaupai chhand ke Vishay mein kya jante ho

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
वे नियम तथा मात्राएँ जिनसे पद्य की रचना होती है, उन्हें छंद कहते हैं। छंद के प्रकार- दोहा, चौपाई, कवित्त इत्यादि हैं।
एक दोहे के पहले चरण के अंदर  13 मात्राएँ देखने को मिलती हैं तथा उसके दूसरे चरण में 11 मात्राएँ देखी जाती हैं। दोहा मात्रिक छंद होता है। कविता लिखने के इस ढंग को दोहा कहते हैं। 
चौपाई मात्रिक छंद का एक भेद होता है। इसके प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ देखने को मिलती हैं। यह भी छंद का एक प्रकार है।

  • 0
What are you looking for?