Duryodhan ki mrityu kis prakar hui

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
दुर्योधन की मृत्यु भीम के साथ गदा युद्ध में हुई थी। दुर्योधन युद्ध के आखिर में एक सरोवर में जा छिपा था। वहाँ जाकर भीम ने उसे ललकारा और दोनों के मध्य गदा युद्ध हुआ था। दुर्योधन को हरा पाना असंभव था मगर कृष्ण ने भीम को संकेत के माध्यम से बताया कि दुर्योधन की जंघा कमज़ोर हैं। यदि वह उस पर प्रहार करेगा, तो वह मारा जाएगा। भीम ने ऐसा ही किया और दुर्योधन मारा गया।

  • 1
दुर्योधन ने कहा कि वह कमज़ोर तरीके से मारे गए थे, बशर्ते कमर के नीचे हमला करने के लिए यह अवैध था। उन्होंने क्रोध के लिए धोखेबाज चालें और पांडवों को खुले तौर पर युद्ध के नियमों का फटकार लगाया। बलराम को यह जानकर गुस्से में है कि भीमा ने गदा के नियमों को तोड़ने के लिए मार डाला और हमले में अपना हथियार उठाया
  • 1
Or if you want in english 

Duryodhana bemoans that he was slain by unfair means, given that it was illegal to attack below the waist. He curses Krishna for his deceitful tricks and Pandavas for openly flouting the rules of war. Balarama is enraged after knowing that Bheema broke the rules of Mace fight to kill and raises his weapon in attack
  • 0
What are you looking for?