dussehra ki badhai dete huen saheli ko patra..

पता ...........

दिनाँक ...............

 

प्रिय नेहा,

बहुत प्यार!

बहुत दिनों से तुम्हें पत्र लिखना चाह रही थी। परन्तु व्यस्तता के कारण नहीं लिख पायी। आजकल त्यौहारों की बहार छाई हुई है। नवरात्रें पास हैं, माताजी अभी से उपवास की सामग्री तैयार करने में लगी हुई हैं। मुझे भी उनके साथ हाथ बँटाना पड़ा। घर में सब कैसे हैं? तुम्हारी पढ़ाई कैसे चल रही है और तुम इस बार दशहरे में क्या कर रही हो?

हमारे यहाँ तो सभी मिलकर रामलीला की तैयारी में लगे हुए हैं। मैंने सोचा नवरात्रों और दशहरे के लिए तुम्हें शुभकामनाएँ भेज दूँ। घर में सभी को मेरी ओर से नमस्कार कहना तथा दशहरे की शुभकामनाएँ देना। पत्र अवश्य लिखना। मुझे तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।

तुम्हारी सखी

रोहणी

  • 0
What are you looking for?