Easy language

Easy language 25. IL20XX qrftf•

मित्र!
हम आपके पत्र को सरल भाषा में देने का प्रयास कर रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दिनांक-------

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
अ.ब.स. विद्यालय,
नई दिल्ली।

विषय: हिंदी कहानियों तथा कविताओं की पुस्तकें मांगने के लिए पत्र।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं नौवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मुझे हिंदी पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक है। हम लोगों को हिंदी साहित्य अच्छा लगता है। हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी की अधिक पुस्तकें नहीं हैं। हिंदी प्रतियोगिता के अवसर पर हम लोगों को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी जाकर अपनी तैयारी करनी पड़ती है। 
अत: आपसे निवेदन है कि पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकें मंगवाने की कृपा करें ताकि छात्र हिंदी साहित्य भी पढ़ सकें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या  
नाम...........
कक्षा:.........
अनुक्रमांक सं.....

  • 0
What are you looking for?