Essay on rashtra dhwaj

प्रिय मित्र।
 आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है ।

तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज है। तीन रंगों का समावेश होने के कारण इसे तिरंगा कहा जाता है। इसमें केसरिया, सफ़ेद तथा हरा रंग विद्यमान होता है तथा बीच में गहरे नीले रंग का चक्र विद्यमान होता है। राष्ट्रीय ध्वज हमारा सम्मान है। जिस प्रकार एक पुरुष की मूंछ उसका सम्मान हो जाती है और उसके कटने पर वह स्वयं को अपमानित महसूस करता है, वैसे ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ भी है। लहराता राष्ट्रीय ध्वज पहचान है कि हम आज़ाद भारत में सिर उठा कर जी रहे हैं।  यह ध्वज हमारी पहचान है। एक भारतीय की पहचान एक भारतीय का सम्मान।

  • 2
In which language
  • 1
Rastra dhwaj means our national flag
  • 1
In Hindi
  • 0
What are you looking for?