Experts please answer my question as fast as you can because it is very important

मित्र हम आपको इस विषय पर संवाद लिखकर दे रहे हैं।

तोता- आजकल प्रदूषण इतना बढ़ता जा रहा है कि उससे हमारा पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है।
​ मैना- सही कह रहे हो। इस बार तो जनवरी के महीने में ठंड ही अऩुभव नहीं हो रही है।
तोता- मैं तो यह सोच रहा हूँ कि अभी से मौसम में इतना बदलाव है तो गर्मियों में तो तापमान और भी बढ़ जाएगा।
मैना- मुझे भी यही संदेह है। इन सबके पीछे मनुष्य का स्वार्थ ही सबसे बड़ा कारण है।
तोता- हाँ, वनों का कटाव, औद्योगिक संस्थानों का निर्माण, वाहनों का अत्यधिक प्रयोग इन सबसे प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। मनुष्य पैसे कमाने के लिए किसी और प्रजाति के लिए कभी भी नहीं सोचता।
मैना- अब समय आ गया है कि मनुष्य को इस दिशा में कदम उठाने चाहिए और प्रदूषण को नियंत्रित करके पर्यावरण को शुद्ध करे।
तोता- अगर प्रत्येक मनुष्य प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को समझेगा तो हम अवश्य इस समस्या से निजात पाएंगे।
 

  • 1
What are you looking for?