EXPERTS PLEASE GIVE A PARAGRAPH ABOUT NANA SAHAB'S DAUGHTER DEVI MAINA IMEDIATELY...

मित्र हम आपको कुछ पंक्ति लिखकर दे रहे हैं। कृपया आप स्वयं इसे विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें।
देवी मैना प्रसिद्ध क्रांतिकारी नाना साहब की पुत्री थी। मैना बहुत साहसी तथा निडर बालिका थी। ब्रिटिश शासक के डर से नाना साहब अपने महल को छोड़कर, किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए। महल में केवल देवी मैना तथा कुछ सेवक ही बच गए थे। ब्रिटिश सैनिकों ने उससे क्रांतिकारियों का पता पूछा लेकिन उन्होंने बताने से इंकार कर दिया। ब्रिटिश शासक ने उसका महल ध्वस्त करने का आदेश दिया।  मैना ने उनसे उसे बचाने की अपील की लेकिन वो नहीं माने। अत: मैना ने घर बचाने के लिए खुद को जिंदा जला लिया। यह उसके एक सच्ची देशभक्त होने का प्रतीक है। 

  • 2
What are you looking for?