Experts please help me to write this
&
Answer in the correct format also pls

प्रिय विद्यार्थी ,

पत्र लेखन 

पता -
दिनांक - 

सेवा में ,
अध्यक्ष 
परिवहन निगम , दिल्ली । 

विषय :- बस कन्डक्टर की ईमानदारी के संदर्भ में । 

महाशय , 
मेरा नाम ________________ है , और मैं _______________ का निवासी हूँ । पिछले दिन मैं आपके 123 नंबर बस से सफर कर रहा था । मैं कुछ जल्दी में था । और जल्दी उतारने की हड़बड़ी में मेरा बैग बस में ही छूट गया । उस बैग  में कुछ जरूरी कागजात और कुछ रुपये थे । मैं जब अपने घर पहुँचा तब मुझे ध्यान आया कि मैंने अपना बैग बस में ही छोड़ दिया है । अभी मैं यह सोच रहा था कि क्या करूँ , तभी दरवाजे पर दस्तक हुई । मैंने देखा कि उसी बस का कन्डक्टर मेरा बैग लिए गेट पर खड़ा है । उसने कहा कि उसने मुझे उतरते वक्त आवाज भी दी थी , लेकिन मैंने उसे सुना नहीं था । मैं खुश होकर उसे कुछ रुपये देने चाहे , लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि मैं अपना बैग एक बार देख लूँ कि सब कुछ सही सलामत तो है । 
मैं उस कन्डक्टर का बहुत ही शुक्रगुजार हूँ , वर्ना उस बैग के गुम होने से मुझे बहुत परेशानी होती । अंत में एक बार फिर उसकी प्रशंसा करते हुए मैं उसका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ । 
धन्यवाद । 

आपका आभारी 
क ख ग 

इस के आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 

आभार । 
 

  • 0
What are you looking for?