Experts please tell
An essay on topic
Tv evam vigyapanoo ka vidyarthi jeevan par prabhav
Please tell a small essay on this topic around 200 words in hindi ..

मित्र
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
 
टीवी और विज्ञापनों का विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है वास्तव में आजकल हमारे पास मनोरंजन के बहुत से साधन हैं टीवी उसमें प्रमुख स्थान रखता है विद्यार्थियों को टीवी बहुत कम देखना चाहिए, क्योंकि कई बार टीवी के कार्यक्रमों और विज्ञापनों में अश्लीलता परोसी जाती है, जो परिवार के साथ बैठ कर देखने लायक नहीं होते इस तरह के कार्यक्रम और विज्ञापन देखने से विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति रुझान कम होता है और उनके कोमल मन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है बच्चे टीवी के पात्र को अपने अंदर महसूस करते हैं और उनके जैसा बनने की चेष्टा करते हैं उनके स्वभाव, उनके हाव-भाव, उनकी अदाओं को अपनाते-अपनाते कई बार गलत कार्य कर जाते हैं छात्रों के जीवन पर टीवी और विज्ञापनों का अच्छा प्रभाव कम दुष्प्रभाव अधिक पड़ता है  

  • 0
What are you looking for?