Explain the meaning of the text which is underlined by pencil.
देखते-देखते शहनाई डेढ़ सतक के साज में दो सतक का साज बन, साजों की कतार में सरताज हो गई। अमीरुद्धीन की शहनाई गूँज उठी उस फकीर की दुआ लगी जिसने अमीरुद्धीन से कहा था- "बजा, बजा।"

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

बिस्मिल्ला खाँ के खून में काशी बसता था। काशी में उनके पुरखों को शहनाई पिछले डेढ़ शतकों से प्रतिष्ठा दिला रही थी। बिस्मिल्ला खाँ ने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहनाई को सबसे अलग दर्जा दिलवाया। शहनाई फूंक द्वारा बजाए जाने वाले वाद्यों के मध्य धीरे-धीरे मशहूर हो गई। फूंक से बजाये जाने वाले वाद्यों में शहनाई को सरताज बनाया। धीरे-धीरे शहनाई सब तरफ विख्यात हो गई। 

  • -1
What are you looking for?