Fill in the blanks


1)  चित्र देखकर दिए गए शब्दों की सहायता से खाली स्थान भरिए।
figure
[पतंग, चिड़िया. सूरज, बगीचे, बच्चे]
यह चित्र एक ________ का है। इस चित्र में पाँच ________ हैं राजू और प्रीती  ________ उड़ा रहे हैं। राहुल के पास पतंग नहीं है इसलिए वह नीचे बैठा दोनों को देख रहा है। रीमा खेलते हुए नीचे गिर गई। दिव्या का प्यारा कुत्ता टोमी खो गया है। एक ________ पेड़ पर बैठी है।  ________ मे सुंदर फूल खिले हैं। बगीचे में,  ________ चमक रहा है।

मित्र!
हम आपको आरंभ के तीन रिक्त स्थानों को भर कर दे रहे हैं।  शेष आप स्वयं करने की चेष्टा करें।  आप अपने कार्य को जांचने के लिए हमें भेज सकते हैं। 

1- गाँव
2- बच्चे 
3- पतंग 

  • 0
What are you looking for?