लेटरबॉक्स ने एक पत्र पढ़कर यह क्यूँ कहा की मुझे हेडमास्टर होना चाहिए था?? (from ncert chapter papa kho gaye)

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

लैटरबॉक्स कहता है कि वह यदि हेडमास्टर होता, तो परीक्षित को अच्छी तरह सुधार देता। उसके अनुसार माता-पिता फीस के पैसे इसलिए नहीं देते हैं कि स्कूल में उन्हें जाना पड़े। उनके अनुसार स्कूल में हेडमास्टर तथा अध्यापकों का काम होता है कि वे बच्चों को सुधारें। स्कूल में उनकी ज़िम्मेदारी होती है। यदि लैटरबॉक्स हेडमास्टर होता, तो वे परीक्षित जैसे बच्चों की ज़िम्मेदारी सही प्रकार से लेता और उन्हें सही राह में लेकर आता। ऐसे काम करता कि बच्चों की इस प्रकार की शरारतों को रोका जा सके। एक हेडमास्टर सब जानते हुए भी माता-पिता को पत्र लिखे उसे सही नहीं लगा।

  • 3
not from ncert
  • 0
What are you looking for?