Gaday aur paday me antar bataeye. (Hindi Grammer, BHASHA)


.मित्र ,
गद्य
 और पद्य में क्या अंतर है? साहित्य रचना की दो विधाएं हैं-गद्य और पद्य। गद्य विधा के तहत कहानी, उपन्यास, नाटक, निबंध, संस्मरण, व्यंग्य, आत्मकथा, पत्र वगैरह लिखे जाते हैं। वहीं पद्य के अंतर्गत कविता, गीत, गाना, मुक्तक आदि लिखा जाता है।

  • 1
What are you looking for?