Gaya aur jhuri ke swabhav mein kya Antar tha ? (Hindi)

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
 गया और झूरी का स्वभाव एक दूसरे के विपरीत था । झूरी अपने बैलों को भी किसी प्रकार का कष्ट नहीं देना चाहता था , इसी कारण बैल भी उससे बहुत स्नेह करते थे । वही दूसरी तरफ गया के मन में जानवरों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं थी , वह केवल उनसे काम लेना जानता था ।  झूरी अपने बैलों को प्यार से रखता था , उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखता था , वही दूसरी तरफ गया बैलों से केवल डट कर काम लेना जानता था और उसके बाद खाने के लिए रूखा-सूखा दे दिया करता था । 

आभार ।   

  • 0
इस प्रकार झूरी और गया के व्यवहार में बहुत अंतर था। गया ने क्रूरता और निदर्यतापूर्वक हीरा की नाक पर खूब डंडे बरसाए। यह देखकर मोती को क्रोध आ गया। इसी क्रोधावेश में वह हल लेकर भागा जिससे हल, रस्सी, जुआ, जोत सब टूट गए।
  • 0
What are you looking for?