girgit kahani samaj me vyapt chatukarita par karara vang.hai- ise paath ke aadhar par soudharan sidh ki ji ye.

ओचुमेलॉव ऐसे व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो चाटुकारिता करते हैं और न्याय का अपमान कराने से बाज़ नहीं आते हैं। लेखक तभी अोचुमेलॉव व्यक्तित्व की रचना कर समाज पर ऐसे व्यक्तियों पर करारा व्यंग्य किया है। ऐसे लोग समाज के हित के स्थान पर अपना हित देखते हैं और दूसरों को पैरों को पकड़ने से भी बाज़ नहीं आते।

  • 4
What are you looking for?