Give answer of each one of question

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

1. इस कविता की कवित्री का नाम सुभद्राकुमारी चौहान है । 
2. लक्ष्मीबाई के पति का नाम राजा गंगाधर राव नेवालकर था । 
3. रानी की दिव्य सवारी उनकी चिता थी । 
4. रानी का घोड़ा थक कर गिरने से मर गया । 
5. रानी की शादी के पश्चात उनके महल में चहल-पहल होने लगी और इसके कारण उनका सौभाग्य उदित हुआ । 
6. कालगति राजा गंगाधर राव की मृत्यु के रूप में काली घटा को घेर लाई । 
7. झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद झाँसी को हड़पने के लिए डलहौजी सबसे पहले आया । 
8. भारत पर अंग्रेजों का आधिपत्य के बढ़ने के कारण राजवंशों ने भृकुटी तानी थी । 
9. बूढ़े भारत में नई जवानी के आने का अर्थ है कि अंग्रेजों के खिलाफ सभी लोगों में एक नया जोश और उमंग भर गया था । 
10. फिरंगियों का स्वभाव हड़पना और राज करना था । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?