"Gopiyan prem ki peer dwara kya darshana chahti hai?" Surdas ke pad ke aadhaar par uttar dijiye

मित्र

 गोपिया श्री कृष्ण से बहुत प्रेम करती है । जब श्री कृष्ण गोकुल छोड़कर मथुरा गए, यह विरह गोपियों के मन में दुख का कारण है। उस पीड़ा को न कोई सुनने वाला है और न ही किसी से कहते बनता है। इसलिए गोपियों ने इस वेदना को हृदय में ही रख लिया है क्योंकि कृष्ण से शिकायत कर अपने प्रेम की मर्यादा का अपमान नहीं करना चाहती। श्री कृष्ण का आश्रय कभी नहीं छोड़ सकती हैं। गोपियाँ श्री कृष्ण के प्रेम का आश्रय लिए रहती हैं। वह कहती हैं कि हमने अपने हृदय में मन, वचन व कर्म से श्री कृष्ण को अपना मान लिया है। 

  • 2
What are you looking for?